Image credit- twitter

दीपों का त्यौहार दिवाली रविवार को देशभर में मनाया जाएगा. दीपावली की पूर्व संध्या पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देशवासियों को इस पर्व की बधाई दी. इस अवसर पर अखिलेश ने कहा कि हर पग पर, हर पथ पर, नव अक्षय दीप-जलें नव प्रकाश हो प्रेम का सब मिलकर संग चलें दीप-पर्व की अनंत शुभकामनाएँ!

अखिलेश यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने सभी प्रदेशवासियों को दीपावली, गोवर्धनपूजा तथा भाईदूज की बधाई देते हुए सबके सुखद एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है. अखिलेश ने कहा कि भारत में सभी पर्वो का संदेश परस्पर सहयोग, सौहार्द तथा सद्भाव को बढ़ावा देने का है. अंधकार से प्रकाश की ओर समाज और राष्ट्र को ले जाने का संकल्प है. ये त्योहार हमें अंधविश्वास और रागद्वेष की भावना से छुटकारा पाने की भी प्रेरणा देते हैं.

image credit-getty

डायल 100 का नंबर बदलकर 112 किए जाने पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि नंबर बदलने से अपराध नहीं रूकते.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे है. अपराधी व्यस्त है घरों के चिराग बुझाने में. भाजपा के मन का अंधेरा कैसे दूर होगा. उनकी जनहित की कोई अपनी योजना या दृष्टि तो है नहीं इसलिए समाजवादी सरकार के समय के कामों में ही हेराफेरी करके नाम कमा रहे है.

अपराध नियंत्रण के लिए यूपी डायल 100 नम्बर की व्यवस्था समाजवादी सरकार की देन है. अपराध रोक नहीं पाए तो नम्बर बदल दिया. यूपी डायल 100 नम्बर को 112 नम्बर बना देने से तो अपराध रूकने वाले नहीं. नम्बर चेंज गेम से भाजपा सरकार ने अपनी खोखली मानसिकता ही प्रदर्शित की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here