रविवार को देशभर में दिवाली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. दीपों के इस पर्व पर हर इमारत को दुल्हन की तरह सजाया गया है. हर जगह रौशनी ही रौशनी दिखाई दे रही है. दिवाली के इस शुभ अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी.

पीएम मोदी ने इस बार भी दिवाली सेना के जवानों के साथ मनाई. दिवाली मनाने पीएम मोदी जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले नियंत्रण रेखा पर तैनात सेना के जवानों के पास पहुंचे.

पीएम मोदी ने कहा कि जवानों के पराक्रम के कारण ही उनकी सरकार वे बड़े फैसले कर पाई जो असंभव माने जाते थे. प्रधानमंत्री नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों के साथ बातचीत करने के लिए सीधे सेना ब्रिगडे मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत भी थे. सैन्य जैकेट पहने मोदी ने जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और मिठाइयां बांटीं.

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री करीब दो घंटे तक वहां रहे और नियंत्रण रेखा की सुरक्षा में लगे जवानों से बातचीत की. करीब एक हजार जवानों की मौजूदगी में मोदी ने कहा भारतीय रक्षा बलों के पराक्रम के कारण ही यह संभव हो पाया कि केंद्र सरकार ने वो निर्णय लिए जो असंभव माने जाते थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here