समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दिवाली के शुभ अवसर पर अपने परिवार सहित अपने पैतृक गांव सैफई पहुंच गए. उन्होंने अपने गांव में ही दिवाली मनाई. इस मौके पर बड़ी संख्या में उनसे मिलने सपा नेता और कार्यकर्ता पहुंच गए. अखिलेश ने दिवाली के पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई दी.

अखिलेश ने इस बार दिवाली कुछ अलग ही अंदाज में मनाई. उन्होंने कहा कि किसी पर्व के पीछे कई उद्देश्य छिपे होते हैं. इसमें से एक उद्देश्य ये होता है कि लोग आपस में परस्पर सहयोग, सौहार्द और सद्भव के साथ जीवन व्यतीत करें. सपा मुखिया ने कन्नौज से आए सपेरों की धुन पर जमकर समाजवादी गीतों का लुत्फ उठाया.

अखिलेश ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर निशा’ना साधते हुए कहा कि नोटबंदी और उसके बाद जीएसटी के कारण उद्योग धंधे बंद हो गए हैं. इस कारण लोग बेरोजगार हो गए हैं. अखिलेश यादव ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. तीन घंटे तक उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, गोपाल यादव, पूर्व राज्य मंत्री विश्राम सिंह यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, शिवराम सिंह यादव मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here