समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसान महंगाई और अपनी फसल का दाम न मिलने से दोहरी मार झेल रहा है. भाजपा इस मामले में पूर्णतया संवेदन शून्य है. किसान को उम्मीद थी उसको भाजपा नेताओं के वादो के अनुसार फसल की लागत का डयोढ़ा मूल्य मिल जाएगा और उसकी आय दुगुनी भी हो जायेगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि धोखाबाजी की सरकार के मुखिया अधूरे वादों के साथ जनता के बीच असत्य बयानबाजी में व्यस्त है. 4 साल में गन्ने के दाम एक रूपया भी न बढ़ाने वाली भाजपा सरकार के चार दिन ही बचे है. किसान धोखे का जवाब अपने वोट से देगें.

उन्होंने कहा कि गन्ना किसान कितनी बदहाली में जी रहा है इससे स्पष्ट है कि इस समय चीनी मिलों पर प्रतिदिन 2 करोड़ रूपया बकाया हो रहा है. 14 दिन के बाद किसान की अवशेष राशि बकाया श्रेणी में आ जाती है. अब तक प्रदेश में गन्ना किसानों का लगभग 10,174 करोड़ रूपये का बकाया हो चुका है.

pic credit: social media

सपा मुखिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी की जब 2012 सरकार बनी थी तब शुरूआत में ही एक मुश्त गन्ने की राज्य परामर्श कीमत में 40 रूपये की वृृद्धि की गई थी. समाजवादी सरकार ने किसानो की कर्जमाफी के साथ मुफ्त सिंचाई सुविधा दी थी.

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों के हितो के लिए संघर्षशील रही है. किसान यात्रा, समाजवादी किसान घेरा, ट्रैक्टर के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम समाजवादी पार्टी ने हाल में किसानों के समर्थन में किए थे. आगे भी किसानों की हर मांग के साथ समाजवादी रहेगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here