आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसान महापंचायत के जरिए यूपी में चुनावी पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं. केजरीवाल 28 फरवरी को मेरठ में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल यूपी-उत्तराखंड सहित 6 राज्यो में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरने का एलान कर चुके हैं. केजरीवाल कृषि कानूनों का भी खुलकर विरोध कर चुके हैं और किसानों के मिलने दो बार सिंघु बॉर्डर भी जा चुके हैं. आम आदमी पाटी की तरफ से किसानों के वाईफाई और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है.

आम आदमी पार्टी के सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह लगातार प्रदेश में सक्रिय हैं और योगी सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं. संजय सिंह मेरठ पहुंच चुके हैं और किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए दिनरात मेहनत कर रहे हैं.

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा कि 80 दिनों से देश का किसान सड़कों पर बैठा हुआ है. 200 किसान अब तक अपनी जान गवां चुके हैं.

संजय सिंह संसद में भी कई बार कृषि कानूनों का जमकर विरोध कर चुके हैं. उन्होंने इन कानूनों को किसानों के अलावा देश की जनता के खिलाफ बताया था और कहा था कि मोदी सरकार चंद पूंजीपतियों की गुलाम सरकार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here