समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई से आम आदमी बेहाल हुआ जा रहा मगर सरकार कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है, उसे गरीब जनता की कोई फिक्र नहीं है.

अखिलेश यादव ने कहा कि कहने को सबका साथ, सबका विकास का नारा खूब लगाया जाता है लेकिन हकीकत में भाजपा केवल कुछ पूंजीपतियों का साथ करती है और उनके विश्वास पर ही काम करती है. जनसामान्य की तकलीफों को कम करने के बजाय वह उनमें और बढ़ोत्तरी करने की साजिशें करती रहती है.

उन्होंने कहा कि भाजपा जबसे सत्ता में आई है, मंहगाई विकराल बनती गई है. चारों तरफ इसके प्रसार से आम आदमी की तो कमर ही टूट गई है. मंहगाई के जरिए भाजपा हर क्षेत्र में अभाव की स्थिति फैदा करने में लगी है ताकि लोग भूख, कुपोषण और बीमारी की वजह से काल कवलित होते रहे उसका फार्मूला गरीबी हटाने के लिए गरीब को ही तबाह करने का है.

सपा मुखिया ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की दैनिक आवश्यकता है इसके मंहगे होने से दैनिक उपभोग की वस्तुएं भी स्वतः मंहगी हो जाती हैं. पेट्रोल दो महीने में 10 प्रतिशत से ज्यादा मंहगा हुआ है तो डीजल के दाम भी दिन-दूनी रात-चैगुनी की कहावत के अनुसार बढ़ रहे हैं.

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने बड़े लोगों को कई राहतें दी हैं पर जनसामान्य की तकलीफों पर उसने निगाह भी नहीं डाली है. वह गरीब को ही खत्म कर देना चाहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here