जहां बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश जमकर हो रही है, तो दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से लोग परेशान हैं. बिहार के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है. वहीँ दिल्ली में गर्मी ने 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिलहाल लू से राहत मिलती भी नहीं दिखाई दे रही है.

हालांकि इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने देश में दक्षिण पश्चिम मानसून जुलाई में सामान्य रहने की सम्भावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन दूसरे हफ्ते के दूसरे हिस्से से इसके जोर पकड़ने की सम्भावना है.

जुलाई महीने में पश्चिमोत्तर भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम या सामान्य बारिश की सम्भावना है. मध्य भारत, उससे जुड़े प्रायद्वीप भारत और गंगा के मैदान में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान है. मानसून, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब को छोड़ देश के बाकी हिस्सों में पहुंच गया है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. जल्द इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों में लू की परिस्थतियां बनी रहने की संभावना है. ऐसे में इन स्थानों पर चिलचिलाती गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here