उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते बंद पड़े मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्टस स्टेडियम आदि को खोलने का फैसला ले लिया है. सरकार ने कहा है कि 5 जुलाई से ये सभी प्रतिष्ठान खोल दिए जाएंगे.

कोरोना प्रबंधन के लिए बनी टीम-9 की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया सोमवार से प्रदेश के मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्टस स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति दी जाएगी. इससे पहले चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के बाजारों और अन्य प्रतिष्ठानों को अनलॉक किया जा चुका है.

बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने उत्तर प्रदेश में कहर बरपाया था. प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा चुकी थी, अस्पताल के बाहर इलाज के अभाव में लोग दम तोड़ रहे थे, शमशान घाटों तक में वेटिंग चल रही थी.

कोरोना के चलते प्रदेश में उपजी इस स्थिती को काबू करने के लिए योगी सरकार ने कड़े फैसले लिए और एक बार फिर से लॉकडाउन कर दिया.

इसका असर ये हुआ कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो गई और हालात सामान्य हो गए. अब जब स्थिती पूरी तरह से नियंत्रण में आ गई तो सरकार अनलॉक कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here