बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रीय है. दिल्ली-एनसीआर में गर्मी की मार झेल रहे लोगों को बूंदाबांदी से राहत मिली है. बिहार के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि देश में दक्षिण पश्चिम मानसून जुलाई में सामान्य रह सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन दूसरे हफ्ते के दूसरे हिस्से से इसके जोर पकड़ने की संभावना है.

मौसम विभाग ने आज असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में भारी बारिश की संभावना जताई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तराखंड और तमिलनाडु में बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.

शुक्रवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला. दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. मौसम के अचानक बदलने से लोगन ने राहत की सांस ली. बारिश के साथ-साथ तेज हवा भी चली. मौसम के खुशनुमा होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.

बीते कुछ दिनों से लोग प्रचंड गर्मी से परेशान थे. पहले मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि जुलाई की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश हो सकती है, लेकिन जुलाई के पहले ही दिन गर्मी ने 89 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लेकिन जुलाई के दूसरे दिन हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here