उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउं’टर के मामले में सियासत गर्म हो गई है. सपा, बसपा, कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल इस मसले पर योगी सरकार को लगातार घेरे हुए हैं. मामला हाईप्रोफाइल होता जा रहा है.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को झांसी पहुंच गए थे और उन्होंने पुष्पेंद्र के परिवार से मिलकर उन्हें इंसाफ का भरोसा दिलाया.

गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अखिलेश यादव इस एनकाउं’टर को ह‘त्या करार दिया. अखिलेश ने पहली बार योगी सरकार को धमकी भरे लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 2022 में यूपी में सपा सरकार बनी तो पुष्पेंद्र यादव एनकाउं’टर की दोबारा जांच कराएंगे.

जांच के बाद जो भी इस मामले में दोषी होगा उसे दंडित किया जाएगा.अखिलेश ने साफ लफ्जों में कहा कि मेरी ओर से ये योगी सरकार को धम’की भी है और चेताव’नी भी.

अखिलेश ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि विधानसभा उपचुनाव के बाद गरीबों को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रदेशभर में साइकिल यात्रा निकालेगी. इस यात्रा की कमान वो खुद संभालेंगे.

बता दें कि बुधवार को अखिलेश लखनऊ से झांसी के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए थे. झांसी पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने पुष्पेंद्र के परिवार से मुलाकात की. इसके बाद रात में झांसी सर्किट हाउस में विश्राम किया. इस दौरान उन्होंने तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. गुरूवार सुबह उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here