समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने छठ पर्व की बधाई दी है. छठ का पर्व पूर्वी यूपी, बिहार, झारखंड में मनाया जाने वाला बहुत बड़ा त्यौहार है. चार दिन तक चलने वाले इस पर्व की शुरूआत 31 अक्टूबर से हो चुकी है. नहाए खाए के साथ शुरू हुआ ये त्यौहार अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ समाप्त होगा.

अखिलेश यादव ने सभी को छठ पर्व की बधाई देते हुए सभी के सुख-समृद्धि की कामना की है. उन्होंने कहा है कि यह लोकजीवन का पर्व है और प्रकृति के साथ सबसे करीबी रिश्ता बनाता है. अखिलेश ने कहा कि छठ पर्व पर्यावरण को बचाने-संवारने को प्रेरित करता है. इसका पूजास्थल जलाशय या नदी का तट है. इसमें किसी के प्रति भेदभाव नहीं है. आने वाली पीढी के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना है.

कार्तिक मास की षष्टी को छठ मनाई जाती है. छठे दिन पूजी जाने वाली षष्ठी मइया को बिहार में आसान भाषा में छठी मइया कहकर पुकारते हैं. मान्यता है कि छठ पूजा के दौरान पूजी जाने वाली यह माता सूर्य भगवान की बहन हैं. इसीलिए लोग सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मैया को प्रसन्न करते हैं.

वहीं, पुराणों में मां दुर्गा के छठे रूप कात्यायनी देवी को भी छठ माता का ही रूप माना जाता है. छठ मइया को संतान देने वाली माता के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि जिन छठ पर्व संतान के लिए मनाया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here