समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बयान जारी कर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश सपा नेता के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ से फतेहपुर गए थे. इस दौरान वो रास्ते में कई जगह रूके और सपा कार्यकर्ताओं व आम लोगों से मुलाकात की.

कार्यक्रम से वापस आने के बाद बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में नाम व नंबर बदलने वाली सरकार है. पौने तीन साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश की जनता खाली हाथ है. भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ गई है. प्रदेश के लोगों का भरोसा सरकार पर उठ चुका है.

यात्रा के दौरान के अनुभव साझा करते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में विकास के सभी दावे झूठे हैं. कहीं भी कोई नया काम नहीं हो रहा है. जगह जगी लोग शिकायतें कर रहे हैं. कोई पुलिस के उत्पीड़न से परेशान है तो कोई भ्रष्टाचार से. लोगों की शिकायतें सुनने वाला कोई नहीं है.

उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान मिलने वाले आम लोगों ने बताया कि नोटबंदी और सरकार की गलत नीतियों की वजह से काम धंधे चौपट हो गए हैं. लोगों को राजगार नहीं मिल रहा है. अखिलेश ने ये भी कहा कि न तो धान की खरीद हो रही है और न ही किसानों को खाद व बीज मिल पा रहे हैं.

अखिलेश ने कहा कि सरकार गोमाता का भी अपमान कर रही है. जो काम समाजवादी सरकार में हुए उन्हें अपना बनाने का अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि हाल में योगी सरकार ने डायल 100 को बदलकर डायल 112 कर दिया है. इसके अलावा कई शहरों के नाम बदले जा चुके हैं और कई के नाम बदलने की चर्चा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here