pic credit: social media

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज की सभी सीमाएं पार हो चुकी हैं. सरकार की कुनीतियों से समाज का हर वर्ग अपने आप को प्रताड़ित महसूस कर रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी जब तब अपराध के खिलाफ जीरो टालरेंस का सबक पढ़ते हैं परन्तु हकीकत में कोई उनको भाव नहीं देता है. अपराधी बेखौफ हैं और उन्हें विधिव्यवस्था के तंत्र की जरा भी परवाह नहीं है.

कानून व्यवस्था पूरी तरह बर्बाद और चौपट है. भाजपा सरकार में लगातार शराब माफिया जहर मिलाकर लोगों की जान ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अब पुलिस कर्मियों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की ठोको नीति चल रही है. ठोको नीति के चलते पुलिस बेकसूर जनता को ठोक रही है. प्रदेश में किसान आंदोलन के चलते राजनीतिक उथलपुथल की स्थिति बन गई है.

सपा मुखिया ने कहा कि जनता समझ रही है कि नागरिकों के जानमाल की सुरक्षा करना भाजपा सरकार के वश की बात नहीं रह गई है. इसे सत्ता से हटाने का समय आ गया है. उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी पर जनता का भरोसा मजबूत हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here