मुलायम के जन्मदिवस से पहले अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह यादव को बड़ा झटका देते हुए कहा कि अब हम किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे. प्रयागराज पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि अभी बहुत समय है, हम किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे.

हमारी पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह सक्षम हैं, हम 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं. बता दें कि प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल यादव ने दो दिन पहले इटावा से परिवार की एकता पर बल देते हुए कहा था कि अगर अखिलेश चाहें तो 2022 में गठबंधन करके हम सरकार बना लेंगे.

इस दौरान उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि उन्हें मुख्यमंत्री पद को कोई लालच नहीं है. अगले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही बनेंगे. शिवपाल का कहना है कि उनकी प्राथमिकता सपा है और सपा के लिए उन्होंने काम किया है. उन्होंने कहा कि मेरी विचारधारा समाजवादी है.

अखिलेश यादव आज पूर्व विधायक विजमा यादव की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे हैं. वहां पहुंचकर उन्होंने विजमा यादव की बेटी ज्योति यादव को शादी की बधाई दी. इस दौरान अखिलेश ने प्रयागराज के नेताओें और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here