उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बेरोजगारी और किसानों के मु’द्दे पर केंद्र और राज्य सरकार को घेरा है. इसके साथ ही उन्होंने 2022 में विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि समाजवादी पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी. कोई समझौता या गठबंधन नहीं होगा. गुरुवार को प्रयागराज में पूर्व विधायक विजमा यादव की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए अखिलेश पहुंचे थे.

उन्होंने कहा, ‘बीजेपी अपने निजी लाभ के लिए शिक्षा और मेडिकल जैसे क्षेत्र की संस्थाओं को बर्बाद कर रही है. आज देश में आर्थिक संकट है. नौजवान को रोजगार नहीं मिल रहा है. किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है. आर्थिक संकट की वजह से बैंक डूब रहे हैं. बीजेपी के लोगों ने इलाहाबद बैंक को ही ख़’त्म कर दिया. जिससे देश में प्रदेश की एक पहचान थी.’

अखिलेश ने कहा, ‘ऐसी आर्थिक मंदी आई कि नौकरी, व्यापार और रोजगार है ही नहीं. प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का दावा किया गया था. लेकिन सड़कें गड्ढा मुक्त हुई क्या?.’

वहीं जब गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 2022 में बगैर किसी गठबंधन के सरकार बनाएंगे. उसकी तैयारियों में समाजवादी लोग जुटे हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here