IMAGE CREDIT-GETTY

गुरुवार यानि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस मौके पर विपक्षी पार्टियां राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मना रही है. यूपी के कई जिलों में साजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह प्रर्दशन किए गए. इस दौरान पीएम मोदी से बेरोजगारों के लिए रोजगार की गुहार लगाई गई. ट्विटर पर भी बेरोजगारी दिवस ट्रेंड क रहा है.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि सत्ता के अब चार दिन बचे हैं. शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि जब जवान भी खिलाफ, किसान भी खिलाफ, तो समझो दंभी सत्ता के दिन बचे हैं चार..

वहीं चीन मुद्दे पर भी अखिलेश यादव ने कहा कि चीन के मुद्द पर समाजवादी पार्टी का रुख स्पष्ट है. बीजेपी को उस गलती को नहीं दोहराना चाहिए जो कांग्रेस की ओर से की गई थी.

इससे पहले अखिलेश यादव ने सब्जियों के बढ़े हुए दामों को लेकर सरकार को निशाने पर लिया था, उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आसमान छूते सब्जियों के दामों से आम जनता की थैली और थाली दोनों पर मार पड़ी है, कहा कि आपरेशन ग्रीन्स योजना की नाकामी साफ दिखाई दे रही है. बेलगाम दामों ने सस्ती थाली का अर्थशास्त्रीय-जुमला समझाने वालों की थोथी समझ की पोल खोल दी है. महंगाई ने थालीनॉमिक्स की थाली में ही छेद कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here