प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक ओर जहां युवा बेरोजगारी दिवस मना रहा था वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में व्यापारी सत्याग्रह कर रहे थे. उनका कहना है कि मोदी सरकार के गलत फैसलों ने कारोबार तबाह कर दिया है.

समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव और प्रांतीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने बड़े चौराहे स्थित भारत माता प्रतिमा पर कटोरा हाथ में लेकर भीख मांगकर सत्याग्रह किया.

इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने नोटबन्दी, जीएसटी और बिना तैयारी के लागू की गई तालाबंदी को व्यापारियों, दुकानदारों व उद्यमियों के लिए तबाही लाने वाली घोषणाएं बताते हुए कहा कि आज प्रदेश का व्यापारी, किसान, युवा हर वर्ग भीख मांगने को मजबूर है.

उन्होंने कहा कि भाजपा आज पीएम मोदी का जन्मदिन मना रही है जबकि आम व्यापारी, दुकानदार, उद्यमी, किसान, युवा हर कोई इस वक़्त खून के आंसू रो रहा है.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की व्यापार अब चौपट हो गया इसलिये करोड़ों लोग भी बेरीज़गार हो गए. छोटे छोटे उद्योग धंधे बंद हो गये जिससे बड़ी संख्या मे मजदूर और और छोटे व्यापारी बेरोजगार हुए. भाजपा की संवेदनहीन सरकार ने सीधी मदद करने की बजाए बिजली की कीमतों में मूल्यवृद्धि की, और अब व्यापारियों पर रेड का आदेश दिया.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह से विफल और भ्रष्टाचार में नंबर वन साबित हुई. 2022 में यूपी में सपा की सरकार आना तय है. अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भाजपा की हर नीति आज हर वर्ग को भीख मांगने के लिए मजबूर कर चुकी है.

प्रान्तीय व्यापार मंडल कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि मोदी जी व योगी जी की गलत नीतियों की वजह से दुकान, गहने, घर बिक गए या गिरवी हैं. भाजपा के राज में कटोरा आ गया हाथ में आ गया है.

सत्याग्रह में अभिमन्यु गुप्ता, जितेंद्र जायसवाल, नीलम रोमिला सिंह, संजय बिस्वारी, भरत वाधवानी, शुभ गुप्ता, विनय कुमार, मो शाहरुख खलीफा, सहजप्रीत सिंह, फ़ैज़ महमूद, मनोज चौरसिया, राजेन्द्र मोबाइल, राम औतार उप्पल, दीपू श्रीवास्तव, अश्वनी निगम, गौरव बकसारिया आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here