उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा लाए गए लव जिहाद अध्यादेश को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आजम खान के साथ अन्याय हो रहा है. उनकी गलती सिर्फ यूनिवर्सिटी बनाने की है.

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि आजम खान के साथ इतना अन्याय हो रहा है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि उन्होंने एक यूनिवर्सिटी बनाने का काम किया है.

लव जिहाद कानून को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लव जिहाद कानून की क्या आवश्यकता है. सरकार लव जिहाद के नाम पर पहले संविधान के आर्टिकल 21 को देखें. उसके बाद ही कानून बनाए.

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि लव जिहाद अध्यादेश के बहाने जिहादी उन्माद फैलाकर सीएम योगी जनता को भटकाने की कोशिश कर रहे. कहा कि रोज नए-नए कानून लाकर सरकार अपनी अकर्मण्यता छुपाने का प्रयास कर रही है.

पिछले मंगलवार को योगी सरकार की कैबिनेट ने लव जिहाद अध्यादेश पर मंजूरी दी थी. इसके बाद राज्यपाल के पास पास करवाने के लिए भेजा गया था. राज्यपाल ने भी अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. अब उत्तर प्रदेश में यह कानून लागू हो जाएगा. अब छह महीने के भीतर इस अध्यादेश को राज्य सरकार को विधानसभा में पास करवाना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here