उन्नाव में किसानों का मामला अब सियासी रंग ले चुका है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार सरकार पर नि’शाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्नाव जिला प्रशासन किसानों को ध’मका कर शांति कायम करना चाहता है. उन्नाव में ट्रांस गंगा सिटी परियोजना जमीन का उचित मुआवजा मांगने वाले किसानों को लाठि’यों से पी’टा जा रहा है.

अखिलेश ने कहा, ‘भाजपा सरकार के दमन से किसानों में असंतोष है. ट्रांस गंगा प्रोजेक्ट के लिए भाजपा सरकार हठधर्मी रवैया अपनाए हुए है.’

ट्वीट करते हुए कहा, ‘उचित मुआवजे की जगह किसानों को भाजपा की ला’ठी मिल रही है. गन्ने का मूल्य नहीं मिल रहा. खड़ी फसल आवारा पशु खा रहे हैं. देश में अन्नदाताओं की आ’त्मह’त्याएं बढ़ती जा रही हैं. क्या भाजपा के राज में विकास की यही परिभाषा है.’

उन्नाव किसानों का मामले को पूरी तरह से समझने और सरकार को घेरने के लिए समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उन्नाव जाएगा.

सपा अध्यक्ष ने भाजपा सरकार को किसान वि’रोधी बताते हुए कहा कि सरकार किसानों के हितों के साथ संवेदनशून्य बर्ताव कर रही है. धान केन्द्रों में लटके तालों ने किसान की खुशहाली के दरवाजे बंद कर रखे हैं. समाजवादी सरकार में गन्ना किसानों के लिए समर्थन मूल्य 40 रूपये बढ़ाया था. उसके बाद किसानों को कुछ नहीं मिला. उनका बकाया भी अदा नहीं हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here