अमेरिका में अलास्का के तट पर सोमवार को पहले 7.5 तीव्रता का भूकंप आया. जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गयी. जिसके बाद लोग सुरक्षित स्थानों का रुख करने लगे. कुछ जगहों पर 1.5 से 2 फीट उंची सुनामी लहरें भी उठीं. बाद में चेतावनी को एडवाइजरी में बदल दिया गया.

भूकंप जमीन से 41 किमी नीचे सैंड पॉइंट शहर से 94 किमी दूर था. सुनामी की चेतावनी केनेडी एंट्रेंस से यूनिमैक पास तक जारी की गयी. नैशनल ओशिएनिक एंड अटमॉस्फीरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि दोपहर करीब 5 बजे 7.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए.

अलास्का भूकंप केंद्र के मुताबिक पहले झटके के बाद दो और झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता 5 से ज्यादा थी. प्रभावित इलाके के लोगों को मैसेज के जरिए सुनामी की चेतावनी भेजी गयी. नैशनल वेदर सर्विस ने लोगों को आगाह किया कि शक्तिशाली लहरें और करंट का उनके नजदीक तट पर असर हो सकता है.

लोगों को आगाह करते हुए कहा गया की तट से दूर रहें. साथ ही उंचाई के क्षेत्र में जाने के लिए कहा गया. इसके बाद लोग सुरक्षित स्थानों के लिए जाने लगे. सैंड पॉइंट में कुछ जगहों पर सुनामी की छोटी लहरें देखी गयीं. बाद अलर्ट को एडवाइजरी में तब्दील कर दिया गया और जानकारी दी गयी कि सुनामी की लहरों की वजह से ज्यादा नुकसान की आशंका नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here