अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में गोवा के लिए खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया है. अर्जुन ने ऐसा कर फर्स्ट क्लास डेब्यू में शतक जड़ने का यूनीक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. साथ ही पिता के साथ इस रिकॉर्ड की बराबरी भी करली.

अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर ने भी 34 साल पहले बॉम्बे की ओर से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ पहले ही मैच में शतक लगाया था. अब उनके बेटे अर्जुन ने भी ये कारनामा कर दिखाया है. अर्जुन तेंदुलकर का यह शतक राजस्थान के मंझे हुए गेंदबाजों अनिकेत चौधरी, अराफात खान, कमलेश नगरकोटी और शुभमन शर्मा के सामने आया है.

अर्जुन ने इसी वर्ष गोवा की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का फैसला किया था. इस दौरान वह चंडीगढ़ में मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज से क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए आए. योगराज इससे पहले भी कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को तैयार कर चुके हैं. योगराज ने ही युवराज सिंह को ट्रेनिंग देकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया था.

वहीं मैच में गोवा की शुरुआत सधी हुई रही थी. सलामी बल्लेबाज सुमिरन 9 रन पर आउट हुए. इसके बाद अमोघ देसाई भी पारी को बड़ा नहीं बना सके और 27 रन बनाकर लौट गए. एक छोर सुयास प्रभुदेसाई ने संभाला तो दूसरा स्नेहल ने. स्नेहल ने 59 लाड 17, एकनाथ 3 रन बनाकर लौट गए. इसके बाद प्रभुदेसाई ने अर्जुन के साथ मिलकर 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 400 के पार पहुँचाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here