बिहार विधानसभा चुनावों के परिणामों के बाद से पहली बार अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे तेजप्रताप यादव ने बिहार की मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला. रांची में स्थित पेइंग वार्ड में पिता के साथ मुलाकात के बाद तेजप्रताप ने कहा कि उनके पिता की तबियत खराब है इसलिए वो उनका हालचाल लेने आए थे. इसके साथ ही कहा कि चुनाव में जीत के बाद वो पहली बार आशीर्वाद लेने आए थे.

तेजप्रताप यादव ने पिता से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अरुणांचल प्रदेश में जेडीयू के 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की ताजा सियासी घटनाक्रम पर भी प्रतिक्रिया दी. तेजप्रताप ने कहा कि बीजेपी अपने सहयोगियों को ही खा जाती है.

तेजप्रताप यादव ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के बाद अब बिहार से भी जेडीयू का नामो निशान मिट जाएगा. तेजप्रताप ने इस दौरान बिहार में नीतीश कुमार की सरकार के गिर जाने की भविष्यवाणी की.

तेजस्वी यादव ने भले ही इस दौरान ये कहा कि बंगाल में बीजेपी को हराने वाले को राजद की ओर से समर्थन देने का काम किया जाएगा. लेकिन बंगाल को लेकर किए गए सवालों को लेकर वो इस दौरान बचते हुए भी नजर आए. क्योंकि बिहार में उनके कांग्रेस और वाम दल के साथ गठबंधन है जबकि ममता बनर्जी के साथ भी मधुर संबंध है. ऐसे में अभी लालू परिवार उधेड़बुन की स्थिति में है किस पार्टी को समर्थन दिया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here