अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड को झटका देने के बाद बीजेपी ने बिहार में भी नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए है. अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 7 में से 6 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

वहीं बिहार में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन की सरकार है. इसके बाद बिहार बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान का बड़ा बयान सामने आया है.

संजय पासवान ने अपने बयान में बिहार सीएम नीतीश कुमार की कार्यशैली पर ही सवाल खड़ा कर दिए है. पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने बीते शनिवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक संजय पासवान ने बयान में सीएम नीतीश को गृहविभाग को किसी और सौंपने के लिए कहा. गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पास मौजूदा दौर में सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, जैसे विभागों के प्रभार है.

संजय पासवान ने कहा कि नीती कुमार बहुत सारे कामों से बोझिल है. ऐसे में उन्हें गृह विभाग किसी और को दे देना चाहिए. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि ये मंत्रालय बीजेपी को सौंप दिया जाना चाहिए. ऐसे में वे किसी अन्य जेडीयू नेता को पदभार संभालने दे.

ये पूछे जाने पर कि क्या उनकी मांग कानून और व्यवस्था के मुद्दे के कारण है. तो उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था बिगड़ने के मामले पर प्रभावी तरीके से काम करने की जरुरत है. पिछले दो हफ्तों में राज्य में दो दर्जन से अधिक लोग मारे गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here