माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ़ अहमद का मर्डर बीते दिनों प्रयागराज में हुआ था. दोनों को गोली मारी गयी थी. पुलिस ने आरोपियों को घटना स्थल पर ही गिरफ़्तार कर लिया था. अब अतीक अहमद पर वेब सीरीज बनाने की तैयारी है. जिसकी क़वायद भी शुरू हो गयी है.

अतीक अहमद की बीते पांच दशकों से तूती बोलती रही है. अतीक विधायक और सांसद भी रहा. उसपर फिरौती, अवैध क़ब्ज़ा, डकैती जैसे दर्जनों मामले दर्ज थे. अब जिस तरह से उसे गोली मारी गयी. उसको लेकर वेब सीरीज बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. बताया जा रहा है कि अतीक अहमद के अपराध से लेकर सियासत तक के पूरे सफ़र को इस वेब सीरीज में जगह दी जाएगी. बीते शनिवार को मुंबई से एक डायरेक्टर प्रयागराज पहुंचे.

मुंबई से आयी टीम अतीक के अपराध, परिवार और फिर काल्विन अस्पताल से जानकारी जुटाएगी. सीरीज का नाम चकिया या फिर उससे मिलता जुलता हो सकता है. सीरीज में अतीक के अपराध करने के तरीक़े उसके ख़िलाफ़ दर्ज मुक़दमे, उससे पीड़ित लोग, उसपर लगे अपराधी आरोप, अरबों की बेनामी सम्पत्ति और सफ़ेदपोशों से लेकर अन्य प्रभावशाली लोगों के साथ गठजोड़ को अलग-अलग एपिसोड में दिखाया जाएगा. वेबसीरीज में माफिया के बॉलीवुड इंडस्ट्री से संबंधों को भी दिखाने की तैयारी है.

अतीक अहमद और अशरफ़ को पांच दिनों की रिमांड पर लाया गया था. इस दौरान प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल जाँच के दौरान दोनों को गोली मार दी गयी थी. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर मिर्ज़ापुर वेब सीरीज भी ट्रेंड करने लगी. दरअसल, अतीक अहमद की इस घटना के बाद लोगों को मिर्ज़ापुर सीरीज की याद आ गयी. जिसमें मर्डर, गोलियों की बौछार जैसे सीन देखे गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here