अयोध्या में बरसों से चले आ रहे राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के विवाद का शांतिपूर्ण ठंग से निपटारा होने के बाद एक ओर जहां राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है वहीं दूसरी ओर रौनाही में बनने वाली मस्जिद का शिलान्यास 26 जनवरी को होने की बात सामने आई है.

इंडो-इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने बताया कि 26 जनवरी 2021 को अयोध्या के रौनाही में बनने वाली मस्जिद का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है. 26 जनवरी के दिन मस्जिद की नीव रखी जा सकती है. 19 दिसंबर को इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन की अहम बैठक लखनऊ में आयोजित की गई है.

इस बैठक में इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन के सभी सदस्यों और मस्जिद का नक्शा बनाने वाले आर्किटेक को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी लोग मीटिंग में नहीं आ पाएंगे उन्हें वर्चुअल तरीके से जोड़ा जाएगा.

अतहर हुसैन ने कहा कि 26 जवरी के दिन देश का संविधान लागू किया गया है. हमारा संविधान बहुलतावाद पर आधारित है जोकि हमारी परियोजना का मूल मंत्र है.

उन्होंने कहा कि इस मस्जिद का नाम बाबर या उससे जुड़ा नहीं होगा बल्कि इसका नाम धन्नीपुर मस्जिद रखा जाएगा. मस्जिद का नक्शा कैसा होगा इसके बारे में जानकारी 19 दिसंबर को आयोजित होने वाली प्रेस वार्ता में दी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here