होटल और रेस्टोरेंट में खाना खने के बाद वेटर को टिप देना एक रिवाज बन चुका है. टिप की रकम वेटर की अच्छी सर्विस और उसके व्यवहार पर निर्भर होती है मगर अधिकतर मामलों में ये बिल की रकम की पांच से दस प्रतिशत ही होती है.

अब हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा मामला जहां वेटर को बिल की कीमत से कई गुना अधिक रकम दे दी गई. मामला अमेरिका के पेंसिल्वेनिया का है. पेंसिल्वेनिया के एक इटालियन रेस्तरां में एक व्यक्ति खाना खाने पहुंचा. खाने के बाद उसका बिल तकरीबन 205 डॉलर का बना.

इस शख्स ने बिल की रकम भरते हुए 5 हजार डॉलर वेटर को टिप में दे दिए. टिप की रकम पाकर वेटर और इसकी जानकारी होने पर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. बिल की प्रति सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई. अब लोग इसपर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

रेस्तरां ने बिल की प्रति पोस्ट कर कहा कि हमारे पास आपके लिए धन्यवाद के अलावा कोई दूसरा शब्द नहीं है. हमारे स्टाफ को अविश्वसनीय मदद मिली. रेस्तरां ने कहा कि हमारे स्टाफ को त्यौहार मनाने में मदद के लिए शुक्रिया.

टिप पाने वाली वेटर ने कहा कि जब मुझे 5000 डॉलर मिले तो विश्वास ही नहीं हुआ. इन पैसों से मैं अपनी पढ़ाई पूरी करूंगी और बाकी बचे पैसों को किसी बेहतर काम में इस्तेमाल करूंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here