समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान की जेल में बंद होने के बाद भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आजम खान के बंगले हमसफर को गिराने का निर्देश जारी करने के लिए अब यूपी सरकार उनकी बहन निकहत अफलाक के नाम से आवंटित बंगले को भी रद्द करने का विचार कर लिया है.

लखनऊ की पावर बैंक कालोनी में आजम खान की बहन निकहत अफलाक के नाम से 6000 स्कवायर फीट का एक बंगला आवंटित है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये बंगल गैरकानूनी तरीके से आजम खान की बहन को आवंटित किया गया है.

उनकी बहन पर आरोप है कि इस बंगले को तत्कालीन यूपी सरकार द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आवंटित किया गया था. इस आंवटन के खिलाफ रामपुर की ही एक महिला ने इस संदर्भ में शिकायत की थी. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लखनऊ नगर निगम की ओर से ये कार्रवाई की गई है.

हालांकि इस समय इस बंगले में कोई नहीं रहता है इस पर अभी ताला लगा हुआ है. आजम खान की बहन निकहत एक सरकारी स्कूल में टीचर थी. वे इस समय रिटायर भी हो चुकी है और वे इस समय रामपुर में ही रहती है.

लखनऊ नगर निगम की ओर से महिला की शिकायत के बाद बंगले पर नोटि चस्पा किया गया है इस नोटिस का संतोषजनक जवाब देना पड़ेगा. अगर आजम खान की बहन की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है तो बंगले का आवंटन निरस्त करने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी.

शनिवार को ही रामपुर डेवलपेंट अथारिटी की ओर से आजम खान के हमसफर रिजार्ट को तोड़ने के तहत नोटिस जारी किया था. नोटिस में कहा गया है कि सपा सांसद या तो 15 दिनों के अंदर स्वयं अवैध निर्माण को ध्वस्त करें नहीं तो प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ये भी कहा कि अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का जो भी खर्चा आएगा उन्हीं से वसूला जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here