कोरोनाकाल में लगातार सैनिटाइजेशन अभियान चलाने वाली संस्था बाबूधाम ट्रस्ट के पदाधिकारी अपने अभियान को नया आयाम देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. संस्था ने वाराणसी नगर निगम के पास जानकी इंटरनेशनल से सैनिटाइजेशन प्रोग्राम की शुरूआत की.

इस मौके पर बाबूधाम ट्रस्ट के संस्थापक अजय प्रकाश ने कहा कि हम लगातार हम लगातार चार महीनों से देश के विभिन्न हिस्सों में सैनिटाइजेशन कर रहे है. अब इसी कड़ी में हम वाराणसी पहुँचे है. हम वाराणसी को कोरोना मुक्त करने आये है. बाबू धाम ट्रस्ट के साथ कर्मा फाउंडेशन ने भी सैनिटीजशन के लिए हाथ मिलाया है.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय से ही बाबू धाम ट्रस्ट ने घरों, मुहल्लों को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठा रखा है. इस कड़ी में बाबू धाम ट्रस्ट ने बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के हॉटस्पॉट घोषित हो चुके जिलों में सैनिटाइजेशन का काम किया है. इसके अलावा साबुन, मास्क और सैनिटाइज़र का वितरण किया है.

बाबू धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजूबाला पाठक ने बताया कि अभी झारखण्ड, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र और कोरोना से पीड़ित राज्यो में हमारी टीम जाएगी और वहां भी सैनिटीजशन के कार्यो को संपादित करेगी. सुरक्षा मानकों के सवाल का भी उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हम सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखते है.

लोगो को सोशल डिस्टेनसिंग, और मास्क की उपयोगिता भी बताते है. इसके अलावा हाथों को कैसे धोया जाए ये भी लोगो को बताते है. उन्होंने कहा कि हमारा बस एक ही उद्देश्य है कि कोरोना को हिंदुस्तान के बाहर करना है और लोगो को कोरोना से बचाना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here