Image credit: @samajwadiparty

उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, सभी राजनैतिक दल अपने-अपने संगठन के विस्तार में जुटे हुए हैं. यूपी की प्रमुख विपक्षी पार्टी सपा भी इन दिनों लगातार लोगों को पार्टी से जोड़ने का अभियान चलाए हुए हैं.

रविवार को बांदा जिले के भारतीय जनता पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उन्हें सदस्यता दिलाने के साथ उम्मीद जताई कि सन् 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनाने की दिशा में तेजी से काम होगा.

सदस्यता ग्रहण करने आए भाजपा-बसपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि विपक्ष में समाजवादी पार्टी ही है जो सत्तारूढ़ दल की कुनीतियों को सशक्त विरोध करती है. जनता उसके ही साथ है.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों-उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे. बाद में बांदा से आए सभी लोगों ने अखिलेश यादव से मुलाकात की.

सदस्यता ग्रहण के मौके पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी राजपाल कश्यप, छात्रसभा के पूर्व अध्यक्ष निर्भय सिंह (मोन्टी) तथा लोहियावाहिनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अचिन खरे भी उपस्थित थे.

भाजपा छोड़कर अपने तमाम साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख हैं अरूण टेपी, नीरज गुप्ता, प्रिंस साहू, पंकज मिश्रा, अमन मिश्रा, राकेश गुप्ता, धीरज पाण्डेय, रघुवेन्द्र गुप्ता, सुमित दीक्षित, अजय गुप्ता, पुरूषोत्तम गुप्ता, आदर्श शुक्ला, ओम पाण्डेय, नरेन्द्र गुप्ता, प्रबल शुक्ला, प्रज्जवल खरे आदि हैं.

बसपा के रामबाबू सेन, नूरा खान, चेतराम प्रजापति, दीपक प्रजापति, कमल निषाद, अरूण कुमार, अजय कुमार आदि भी अपने दर्जनों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here