Image credit: social media

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बिहार कांग्रेस में मची रार के बीच सोमवार को नए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं. उनके आने से पहले कांग्रेसी नेता तैयारियों में जुट गए हैं. राजधानी पटना को होर्डिंगों और बैनरों से पाट दिया गया है.

बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सुल्तानगंज से महागठबंधन प्रत्याशी रहे ललन कुमार ने बताया कि नए प्रभारी के आने से कांग्रेसियों में बेहद उत्साह का माहौल है. उनके आने से राज्य में पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी और कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा.

ललन कुमार ने कहा कि बिहार प्रभारी भक्त चरण दास सोमवार को राजधानी पटना पहुंचेंगे और तीन दिन यहीं पर प्रवास करेंगे. इस दौरान वो तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी के आने से पहले पटना की सड़कों को होर्डिंगों और बैनरों से पाट दिया गया है. उनके स्वागत को लेकर हम सभी बेहद उत्साहित हैं.

कांग्रेस नेता ललन कुमार इससे पहले ही भक्त चरण दास से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश प्रभारी बनने की बधाई दे चुके हैं. इस मुलाकात के दौरान प्रदेश के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई थी.

बता दें कि बिहार में मिली हार के बाद प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को हटाकर भक्त चरण दास को नया प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही बिहार में प्रदेश अध्यक्ष भी बदल दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here