कोरोना महामारी को रोकने के लिए टीकाकरण की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. इससे पहले इसका ड्राई रन किया गया है. कोरोना के खिलाफ यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा. जिसके लिए केंद्र और राज्य तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक होने जा रही है.

इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों साथ कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री कोरोना वैक्सीन को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में भी जानकारी देंगे. इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की भी समीक्षा होगी.

यह वर्चुअल बैठक शाम चार बजे से शुरू होगी. इससे पहले कोरोना के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर इसी तरह की मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री की बैठकें हुई थीं. अब टीकाकरण को लेकर हो रही इस बैठक में राज्यों के सुझाव के आधार पर टीकाकरण की रणनीति बनेगी.

देश में दो मेड इन इंडिया वैक्सीन बन चुकी हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक के कोवेक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है. अब 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत होनी है. पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को टीके लगाए जाने की योजना है. ये टीके स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा पुलिसकर्मियों, शिक्षा जगत से जुड़े लोगों और 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here