पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बार फिर कश्मीर को लेकर बयान आया है. भारत से बातचीत पर उन्होंने कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर का स्वायत्त दर्जा यानि आर्टिकल 370 बहाल नहीं कर देता, उससे कोई बातचीत संभव नहीं है. इस दौरान इमरान ने दावा किया कि भारत के अलावा किसी भी देश के साथ उनके शत्रुतापूर्ण सम्बन्ध नहीं हैं.

इमरान खान इस्लामाबाद में डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में बोल रहे थे. इस दौरान उनसे जब भारत के साथ वार्ता की संभावनाओं को लेकर सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.

इमरान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का स्वायत्ता दर्जा बहाल होने तक भारत के साथ बातचीत संभव नहीं है. आगे कहा कि भारत को छोड़कर हमारा किसी के साथ भी शत्रुतापूर्ण संबंध नहीं है.

इमरान खान ने भारत पर पाकिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया. कहा कि वह पाकिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है. जब तक कश्मीर में पुरानी स्थिति नहीं लौट आती. हम उससे कोई बातचीत नहीं करेंगे.

इससे पहले पाकिस्तान की ओर से आए कश्मीर को लेकर बयानों पर भारत ने कहा था कि पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार लेनी चाहिए और भारत विरोधी तमाम झूठे प्रपंचों से दूर रहना चाहिए. इमरान खान अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी कश्मीर के मुद्दे को उठाने का प्रयास कर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here