
लोकसभा चुनाव के बाद बसपा पार्टी को झटके पर झटके लगते हुए नजर आ रहे हैं. बसपा से कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है, इसमें से कई नेताओं ने तो अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता को भी ग्रहण कर लिया है.
गौरतलब है कि घाटमपुर से विधायक आरपी कुशवाहा और पूर्व महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा के निष्का’सन से नाराज सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए पार्टी के विरोध में उतर आए हैं. इसी श्रेणी में पूर्व जिला महासचिव नत्थू लाल दिवाकर और बिठूर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुखिया मायावती को अपना इस्तीफा सीधे फैक्स कर दिया.

इन नेताओं ने मुख्य जोन इंजार्च जितेंद्र संखवार पर कार्यकर्ताओं पर अ’भद्रता करने का आरोप लगाया है. कहा कि मुख्य जोन इंचार्ज बैठकों में अ’भद्र भा’षा का इस्तेमाल करते हैं, इन सभी बातों से आजिज आकर हम लोग पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं.
इनमें से इस्तीफा देने वालों में से पूर्व जिला सचिव के.के. साहू, पूर्व मंडल संयोजक सौरभ कुशवाहा, पूर्व उपाध्यक्ष बिठूर विधानसभा महेश दिवाकर, सेक्टर महासचिव बालेंद्र मिश्रा, रमाकांत कुशवाहा, पप्पू पासी, डा. संजय पाल, शिवसिंह भदौरिया, कालीदीन पासवान आदि लोग शामिल रहें. वहीं मुख्य इंचार्ज जितेंद्र संखवार ने कहा कि अ’भद्र भाषा का इस्तेमाल करने जैसा आरोप बिल्कुल निराधार है.