देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. बीते कई दिनों से रोजाना देश में कोरोना के दो लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा बुरे हाल महाराष्ट्र के हैं जहां कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मिनी लॉकडाउन लगा दिया गया है.

महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार जैसे राज्यों में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी ज्यादा है. लॉकडाउन जैसे हालात पैदा होने के चलते प्रवासी मजदूरों ने एक बार फिर पलायन शुरू कर दिया है.

बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आज स्वास्थ्य विभाग के अलावा कई और विभागों के मंत्रियों और पदाधिकारियों से मीटिंग की.

नितीश कुमार ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन लगाया जाए या फिर नाइट कर्फ्यू इसे लेकर शनिवार को सर्वदलीय बैठक होगी. सभी दलों की तरफ से जो राय आएगी उस लिहाज से 18 अप्रैल को बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा कि लॉकडाउन लगेगा या फिर नाइट कर्फ्यू.

शनिवार को राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. कल सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग से सर्वदलीय बैठक होगी जिसमें सीएम नितीश कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, माले से विधायक दल के नेता महबूब आलम सहित तमाम नेतागण मौजूद रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here