बिहार विधानसभा में स्पीकर पद के लिए चुनाव के बीच आज भारी हंगामा हुआ. आखिरकार विजय कुमार सिन्हा के नाम पर मुहर लगी. विजय कुमार सिन्हा को विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया है. ऐसा पहली बार है जब बिहार में भारतीय जनता पार्टी से कोई स्पीकर बना है. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पर निर्वाचित होने वाले विजय सिन्हा पहले भाजपा विधायक हैं.

इससे पहले कभी भी बिहार में भारतीय जनता पार्टी का स्पीकर नहीं बना था. विजय कुमार सिन्हा ने राजद के विधायक अवध बिहारी सिंह को मात देकर स्पीकर पद को अपने पास किया है.

विजय कुमार सिन्हा चौथी बार लखीसराय से जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. मार्च 2005 में वे पहली बार विधायक निर्वाचित हुए लेकिन अक्टूबर 2005 के चुनाव में 80 वोटों से हार गए. साल 2010 में जीत हासिल की. 2015 के बाद 2020 में भी वे लखीसराय से चुनाव जीते. साल 2017 में 29 जुलाई को उन्हें एनडीए सरकार में श्रम संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया. बतौर मंत्री बेगुसराय के प्रभारी मंत्री रहे.

विजय कुमार सिन्हा साल 1980 में बाढ़ नगर में भाजपा से जुड़े और 1992 में पटना महानगर भाजपा के अधीन लोकनायक मंडल के अध्यक्ष बने. साल 2002 में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव, 2004 में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य. साल 2013 व 2015 में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सहित कई अहम सांगठनिक पदों पर रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here