IMAGE CREDIT-GETTY

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीट शेयरिंग को लेकर एलजेपी के लगातार तेवर तल्ख होते जा रहे हैं इसी क्रम में पार्टी के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की ओर सहयोगियों को गर्दन नहीं दबाने की नसीहत तक दे ड़ाली है.

बुधवार को दिल्ली में हुई बैठक के बाद सुरजभान सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर आप बिल्ली का गर्दन दबाएंगे तो पलटवार किस प्रकार का होता है इसके बारे में आप बखूबी जानते होंगे. इस दौरान उनका इशारा साफ तौर पर सीट शेयरिंग को लेकर सहयोगियों की ओर से बनाए जाने वाले दबाव को लेकर था.

सूरजभान ने कहा कि बिहार में हमारी 36 सीटें बनती हैं, 123 सीट पर इस समय जेडीयू और बीजेपी के सिटिंग विधायक हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए बची हुई 120 सीटों में से हमें पसंद की 20 सीटें चाहिए. इसके बाद बची हुई सीटों में से बी और सी ग्रेड की 16 सीटें दे दी जाए ताकि हमारा आंकडा 36 छू जाए.

IMAGE CRDIT-GETTY

पार्टी को 25 से भी कम सीट दिए जाने संबंधी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए सूरजभान ने साफ तौर पर कहा कि अगर आप किसी की गर्दन दबाईगा तो उसका असर बहुत खतरनाक होता है. सूरजभान सिंह ने बैठक के बाद कहा कि चिराग पासवान ही पार्टी की ओर से प्रत्येक मुद्दे पर फैसले लेने के लिए अधिकृत हैं, फिर चाहे बात गठबंधन की हो या फिर सीट शेयरिंग को लेकर लिए जाने वाला कोई फैसला.

नीतीश कुमार की लोकप्रियता पर किए गए सवाल पर सूरजभान सिंह ने कहा कि ये तो आने वाला समय ही बताएगा. उधर लोजपा 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here