महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी है. इस बीच आरजेडी नेता तजस्वी यादव का बड़ा बयान आया है. विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बयान दिया. कहा हमने 2016 में भाजपा के साथ मझौता कर लिया होता तो हम बिहार के सीएम होते और सुशील कुमार मोदी जी हमारे साथ इसी पद पर बने रहते जिस पर वह हैं.

तेजस्वी का कहना है कि उनकी पार्टी और बीजेपी के बीच नीति और सिद्धांतों का बड़ा अंतर है. उन्होंने कहा कि हमने कभी अपने नीति और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और न करेंगे.

तेजस्वी ने कहा, ‘2016 में जेडीयू से पहले भाजपा ने राजद को सरकार बनाने का न्योता दिया था. उस वक्त अगर राजद ने सिद्धांतों से समझौता कर लिया होता तो बिहार में राजनीतिक समीकरण कुछ और होता.’

उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने उन्हें ऑफर दिया था कि बिहार में राजद-भाजपा की सरकार बने और सीएम राजद के ही किसी नेता को बनाया जाए. ऑफर में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को ही बनाने का प्रस्ताव दिया था.’

राजद सिद्धांतों और उसूलों पर चलने वाली है और ऑफर को ठुकरा दिया. जो लोग सत्ता के लिए लालायित थे उन्होंने नीति और सिद्धांतों को टाक पर रखकर बिहार में सरकार बना ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here