उत्तर प्रदेश में हुए 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की. 7 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली जबकि एक सीट बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल ने जीती. सपा के नव निर्वाचित विधायकों को जब सदन में शपथ नहीं दिलाई गयी तो उन्होंने सदन के बाहर शपथ ली.

हालांकि इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने सोमवार को उन्हें सदन के अंदर शपथ दिलाई. सपा के नव निर्वचित विधायक सुभाष राय, गौरव रावत और तजीन फातिमा हैं. सुभाष राय और गौरव रावत ने शपथ गृहण की.

इससे पहले इन दोनों विधायकों ने विधानमंडल भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास शपथ ली थी. सुभाष राय ने अम्बेडकरनगर की जलालपुर सीट से जीते हैं. जबकि गौरव रावत को जैदपुर विधानसभा से जीत मिली. आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा रामपुर से विधानसभा पहुंची हैं.

तजीन फातिमा को बीजेपी के भारत भूषण से कड़ी ट’क्कर मिली थी. मगर उन्होंने करीब 8 बाजार वोटों से जीत दर्ज की. जबकि शुभाष राय ने बहुजन समाज पार्टी की डॉ. छाया वर्मा को हराया. जैदपुर से गौरव कुमार ने तनुज पुनिया को बड़े अंतर से हराया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here