भारतीय जनता पार्टी के 35 नेताओं ने जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष और जिला चुनाव अधिकारी को एक साथ अपना इस्तीफ़ा सौंपा दिया है. सभी का आरोप है कि मुंगरबादशाहपुर नगर के मंडल अध्यक्ष चुनाव में भेदभाव किया गया. ऐसे में इन सभी नेताओं ने पार्टी में रहने से इनकार कर दिया.

मुंगराबादशाहपुर मंडल में भाजपा के 37 बूथ अध्यक्ष हैं. इनमें से पैंतीस बूथ अध्यक्षों ने आरोप लगाया कि नगर मंडल अध्यक्ष चुनाव में उनकी सहमति नहीं ली गयी. मनमाने तरीके से मंडल अध्यक्ष बना दिया गया. उनका कहना है कि मनमाने ढंग से बनाए गए मंडल अध्यक्ष उन्हें अब किसी भी प्रकार से स्वीकार नहीं हैं.

37 में से 35 बूथ अध्यक्षों ने और 47 अन्य सक्रीय सदस्यों में से 37 ने जिसे मंडल अध्यक्ष बनाने के लिए समर्थन दिया था, उसे मंडल अध्यक्ष नहीं बनाया गया. पार्टी ने उनकी बात को अनदेखा कर दिया. उनका कहना है कि इस तरह की मनमानी स्वीकार नहीं की जा सकती. अब हमारे पर इस्तीफे के अलवा कोई रास्ता नहीं बचा.

इन 35 नेताओं ने अपना त्यागपत्र जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष और जिला चुनाव अधिकारी को भेज दिया है. हालांकि जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है. कहा जिला कार्यालय पर किसी का इस्तीफ़ा नहीं आया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here