भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी किसी से छुपी नहीं है. कभी कभी तो दोनों देशों के बीच तल्खी इतनी बढ़ जाती है कि बात परमाणु ब’म तक की होने लगती है. मगर वो सब शायद राजनीति से प्रेरित बातें होती हैं. हकीकत ये है कि दोनों देशों के बीच कारोबार और अन्य रिश्ते कायम हैं.

वैसे तो हम पाकिस्तान को दुश्मन मुल्क समझते हैं मगर आज जो खबर आई है उसको पढ़ने के बाद आप शायद पाकिस्तानी एअर ट्रैफिक कंट्रोलर का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे. हुआ कुछ यूं कि जयपुर से ओमान की राजधानी मस्कट जा रहे एक भारतीय विमान को पाकिस्तानी एअर ट्रैफिक कंट्रोलर ने दुर्घटनाग्रस्ट होने से बचा लिया. इस विमान में तकरीबन 150 लोग सवार थे.

द न्यूज इंटरनेशनल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के सिंध प्रांत के चोर इलाके में भारतीय विमान का असामान्य मौसमी स्थितियों से सामना हुआ. विमान में 150 यात्री सवार थे. विमान बृहस्पतिवार को कराची क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भर रहा था तभी विमान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और लगभग उसी वक्त वह 36 हजार फीट की ऊंचाई से गिरकर अचानक 34 हजार फीट की ऊंचाई पर आ गया.

इसके बाद पायलट ने आपात प्रोटोकॉल जारी किया और पास के स्टेशनों को खतरे की सूचना दी. पाकिस्तान के हवाई यातायात नियंत्रक ने भारतीय पायलट की चेतावनी पर तुरंत प्रतिक्रिया की और आसपास के क्षेत्र में विमान को शेष यात्रा के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घने हवाई यातायात के माध्यम से निर्देशित किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here