बस्ती में भाजपा नेता कबीर तिवारी ह’त्या’कांड में शामिल भारतीय़ जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता अभिजीत सिंह को पार्टी से निकालने पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष का दावा झूठा साबित हो रहा है.

भारतीय़ जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष शिवाँशु मिश्रा का इस मामले में कहना था कि अभिजीत को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है लेकिन मौजूदा समय में भी भाजपा कार्यालय में अभी भी आरोपी का नाम दर्ज है. मीडिया की नजर जब इस सूची पर गई तो बीजेपी के ही एक कार्यकर्ता ने  इस लिस्ट को उखाड़ने का प्रयास किया.

गौरतलब है कि बीजेपी नेता कबीर तिवारी के म’र्डर के बाद नया प्रभार संभाले हेमराज मीणा ने जांच में तेजी ला दी है. एसपी ने इस दौरान दो आरोपियों अभिजीत सिंह और प्रशांत पांडेय पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है.

एसपी का इस मामले में कहना है कि कबीर तिवारी की ह’त्या के मामले में दो आटरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस मामले की जांच को तेजी से कर रही है. प्रशांत पांडेय का नाम भी इस मामले में सामने आया है. इनकी तलाश में चार टीमों को लगा दिया है, जल्द ही गिर’फ्तार कर केस का खुलासा कर दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here