बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार में जल्द ही मंत्रीमंडल विस्तार होने की पूरी संभावना है. जानकार बता रहे हैं कि किसी भी वक्त मंत्रीमंडल विस्तार का एलान हो सकता है. मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी और जेडीयू में बैठकों का दौर लगातार जारी है.

सोमवार को नई दिल्ली में बिहार बीजेपी के नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अतिमहत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में बिहार सरकार में होने वाले मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर दावेदारों के नामों पर चर्चा की गई.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा में जिन नामों की चर्चा तेज है उसमें शाहनवाज हुसैन, संजय सिंह, राणा रणधीर सिंह, नीरज कुमार बबलू, नितिन नवीन, संजय सरावगी, संजीव चौरसिया, प्रमोद कुमार, कृष्ण कुमार, भागीरथी देवी, सम्राट चौधरी और नितीश मिश्रा का नाम आगे है.

जेडीयू ने अपने संभावित मंत्रियों के नाम पहले ही फाइनल कर लिए हैं और कहा है कि अब विलंब बीजेपी की तरफ से हो रहा है. बताया जा रहा है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से जो नाम सुझाए गए हें उनमें से कुछ नामों पर जेडीयू ने आपत्ति जता दी है. इसे लेकर पार्टी में लगातार मंथन जारी है. भाजपा आलाकमान के फैसले के बाद बिहार की नितीश सरकार में मंत्रीमंडल विस्तार का रास्ता साफ हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here