भारतीय जनता पार्टी के अपने गढ़ गुजरात में ही आज पार्टी को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब भाजपा के एक सांसद ने पार्टी ने नाराज होकर इस्तीफा देने का एलान कर दिया. उन्होंने कहा कि आगामी बजट सत्र में वो लोकसभा से भी इस्तीफा दे देंगे.

गुजरात के भरूच से भाजपा सांसद मनसुख भाई वसावा ने पार्टी में अपनी बात न सुने जाने से आहत होकर इस्तीफा दे दिया. मनसुख भाई बीजेपी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे और वो 6 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. पिछली मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान वो राज्यमंत्री के पद पर थे.

मनसुख भाई बीते कुछ समय से पार्टी के कामकाज के तौर तरीकों से नाराज थे और उसे लेकर उन्होंने कुछ सवाल भी उठाए थे. अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने की वजह से वो चर्चा में आ गए थे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि आगामी बजट में वो लोकसभा से भी इस्तीफा दे देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here