मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम 10वें नंबर पर लिखा गया है. इसको लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. जबकि सांसद साध्वी प्रज्ञा का इस सूची से नाम गायब है.

प्रचारकों की सूची में ज्यादातर प्रदेश के नेताओं के ही नाम शामिल हैं. कुछ ही नाम ऐसे हैं जो प्रदेश के बाहर के हैं. भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का नाम सूची में शामिल नहीं किया गया है. लिस्ट में कुल 30 नाम शामिल हैं.

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रचारकों की सूची में 10वें नंबर पर नाम लिखे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने चुटकी ली. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि वे कांग्रेस में रहते हुए चुनाव प्रभारी रहे थे और भाजपा में जाने के बाद स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 10वें नंबर पर आ गए हैं. इसके अलावा उन्होंने पुछा कि लिस्ट में भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का नाम कहां है?

प्रचारकों की लिस्ट में शुरूआती दस नाम कुछ इस प्रकार हैं- विष्णु दत्त शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, विनय सहस्त्रबुद्ध, नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, कैलाश विजयवर्गीय, धर्मेन्द्र प्रधान, उमा भारती और ज्योतिरादित्य सिंधिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here