iamge credit-social media

चंदौली जिले के अलीनगर महिला थाना में बुधवार को एक अनोखा द्रश्य सामने आया जहां पर पहले से शादीशुदा युवती का विवाह एक युवक से महिला थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में थाना परिसर में करवा दिया गया. वहीं उस महिला का पति उस परिसर में खड़े होकर इस शादी को देखता रहा, आरोपा था कि जब उसने इसका प्रतिवाद करना चाहा तो पुलिस ने उसे भगा दिया.

इस दौरान महिला थानाध्यक्ष सोशल डिस्टैंसिग को भी भूल बैठी, जिसके कारण अलीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने महिला थानाध्यक्ष व वर-वधू सहित 15 लोगों का चालान काट दिया. उधर महिला के पूर्व पति के पिता ने देर शाम पुलिस अधीक्षक चंदौली को आवेदन देकर महिला थानाध्यक्ष व उसकी बहू की जबरन दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए प्रतिवेदन दिया.

आरोपी के अनुसार दुल्हीपुर निवासिनी उक्त महिला का विवाह शहाबगंज थानाक्षेत्र के जमोखर गांव में हुआ था, पहले पति से महिला के दो बच्चे भी हैं, उधर उक्त महिला का अपने से काफी छोटे एक युवक से लगभग चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, बुधवार को महिला थानाध्यक्ष शशि सिंह की मौजूदगी में थाना परिसर स्थित मंदिर में चार साल से चल रहे प्रेम प्रसंग को परवान चढ़ाया गया.

मुगलसराय कोतवाली के दुलहीपुर क्षेत्र की रहने वाली विवाहित युवती जिसका गोधना गांव में ननिहाल में था, उस युवती का ननिहल के ही एक युवक से करीब चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर दोनों परिवारों में काफी अनबन हुआ लेकिन जैसे ही ये मामला महिला थाना पहुंचा तो थानाध्यक्ष शशि सिंह ने काफी प्रयास के बाद दोनों पक्षों को समझा बुझाकर दोनों प्रेमी जोडों को मंदिर में भगवान के समझ कर दिया.

वहीं इस विवाह के साक्षी बने तमाम पुलिसकर्मियों व दोनों पक्षों के लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. जबकि इस दौरान विवाहिता का पूर्व पति व ससुर इस घटनाक्रम को मूकदर्शक बनकर देखते रहें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here