समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी साधना यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों को गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल दोनों की तबियत स्थिर बनी हुई है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पिता की सेहत की जानकारी देते हुए कहा कि नेताजी का स्वास्थ्य स्थिर है. आज कोरोना पॉजिटिव होने पर गुरूग्राम के मेदांता में उन्हें स्वास्थ्य लाभी के लिए भर्ती कराया था. उन्होंने कहा हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सभी को सूचित करते रहेंगे.

अखिलेश यादव के अलावा मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव ने अपने सास और ससुर के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय नेता, हम सबके आदरणीय मुलायम सिंह यादव और मेरी सासू मां जल्दी ही कोरोना को पराजित कर हम सबके बीच होंगे. परमपिता परमेश्वर से ये प्रार्थना करती हूं.

मुलायम सिंह यादव बढ़ती उम्र की वजह से लगातार बीमार चल रहे हैं. आएदिन उनकी तबियत बिगड़ जाती है. बता दें कि मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के रक्षामंत्री रह चुके हैं.

एक बार उनके प्रधानमंत्री बनने का भी मौका आ गया था मगर लालू प्रसाद यादव के अडंगे के चलते वो प्रधानमंत्री नहीं बन पाए थे. मुलायम सिंह को आज तक उसका मलाल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here