Image credit: samajwadi party

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही साल 2022 में होने हों मगर यहां की सियासत में अभी से हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस, बसपा सहित गैर बीजेपी दलों के नेता लगातार समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

सपा के बढ़ते कुनबे से उत्साहित अखिलेश यादव 2022 में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. रविवार को बसपा के कई दिग्गज नेताओं ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

बसपा नेता व मऊ के पूर्व जोनल कोआर्डिनेटर संजय सागर के साथ किशोर कुमार, परशुराम बौद्ध, डॉ0 सोचन भारती, ओम प्रकाश, प्रो0 सरोज त्यागी, ओम प्रकाश, लक्षिराम प्रसाद, डॉ0 सुब्बाराम, रामचंद्र उर्फ छोटू प्रधान, शिवराम प्रधान, देवेन्द्र कुमार प्रधान, बृजेश, गनेश राम जी, पीसी राम, परमहंस.

अशोक, कुमार एडवोकेट, राम नगीना एडवोकेट, रमानंद, सुरेश बागी, दीपांकर बौद्ध, डॉ0 विनय कुमार, राम किशुन, रणविजय, देवनाथ राजभर, रामचन्द्र, अखिलेश कुमार और बहुजन समाज पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेतागणों ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया.

सभी नेताओं ने साल 2022 में सपा सरकार बनने और अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए जी जान से जुटने का वादा किया. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि नए साथियों के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. भाजपा की नीतियों से त्रस्त जनता को आजादी दिलाने का काम संगठन और एकजुटता से ही संभव होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here