कोरोनाकाल के बीच संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो जाएगा. 2021-22 का आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संसदीय मामलों की मंत्रीमंडल समिति की सिफारिशों का हवाला देते हुए बताया गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे.

सत्र को दो हिस्सों में बांटा गया है. पहले हिस्से को 29 जनवरी से 15 फरवरी और दूसरे हिस्से को आठ मार्च से आठ अप्रैल तक आयोजित करने की सिफारिश की गई है. इस दौरान कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा और दोनों सदनों की कार्यवाही चार घंटे ही चलेगी.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और जलवायु परिवर्तन क्षेत्र के शीर्ष विशेषज्ञों के साथ सलाह मशविरा कर लिया है. कोरोना के चलते इस बार अधिकांश बैठकें वर्चुअल तरीके से ही आयोजित की जा रही है.

इस साल कोरोना वायरस के चलते देश की अर्थव्यवस्था काफी प्रभवित हुई है. बता दें कि कोरोना की वजह से ही संसद का शीतकालील सत्र स्थगित किया जा चुका है.

विपक्षी दलों ने शीतकालीन सत्र स्थगित होने को लेकर सरकार पर सवाल भी उठाए थे मगर सरकार ने उसे अनुसना करते हुए शीतकालीन सत्र को स्थगित कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here