इंसान और जानवरों का रिश्ता पुराना रहा है. एक ऊंट अपने पुराने मालिक के पास अकेले 100 किलोमीटर का सफ़र तय कर जब पहुंचा तो मालिक भी अपने आंसू रोक नहीं पाया. परेशानियां झेलकर कई दिंनों के बाद जब ऊंट लौटा तो ये साबित हो गया वह अपने मालिक के बिना नहीं रह सकता.

रिपोर्ट के मुताबिक चीन के इनर मंगोलिया में रहने वाले तेमुर ऊंट पालन का काम करते हैं. उनके एक दोस्त ने एक दिन ऊंट पालन की इच्छा जाहिर की. साल 2019 के अक्टूबर में उन्होंने दोस्त को ऊंट बेच दिया.

घर लाने के बाद उस दोस्त ने ऊंट के बाल काटे और उसके बाद उसे चरने के लिए पहाड़ियों पर छोड़ दिया. मौका देखकर ऊंट वहां से निकल गया. वह करीब 8 महीनों तक पहाड़ियों, नदियों, नालों और सडकों को पार करता हुआ चलता रहा. करीब 100 किमी चलने के बाद वह फिर से पुराने मालिक तेमुर के घर पहुंच गया.

अपने पुराने ऊंट को देखकर तेमुर हैरान रह गए. कई दिनों तक चलने और कंटीली झाड़ियों से गुजरने की वजह से उसके शरीर पर घाव हो गए थे. ऊंट के इस लगाव को देखकर उनकी आँखों से आंसू निकल आए और उसे बेचने के फैसले पर अफ़सोस हुआ. जब यह जानकारी तेमुर के दोस्त को मिली तो वह आकर ऊंट को वापस ले गया.

इस बात से तेमुर और उनकी पत्नी दुखी हो गए. उन दोनों ने फैसला किया कि वे अपने पुराने ऊंट को वापस ले आएंगे. जिसके लिए अपने दोस्त से संपर्क किया और 3 साल की मादा ऊंट देकर बदले में अपने उस पुराने ऊंट को वापस ले लिया. तेमुर की पत्नी ने कहा कि अब वे इस ऊंट को किसी को नहीं बेचेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here