प्राचीन सभ्यताओं के बारे में जानना एक जिज्ञासा वाली बात हमेशा से रही है. अतीत के बारे में हमें जानकारी पुरातात्विक खुदाई और इतिहास से जुड़े गहन अध्यनों से मिलती है. इस प्रयास में कुछ शहर ऐसे मिले जो जमीन के अंदर जलमग्न हो चुके थे. इनमें भारत का भी एक शहर शामिल है.

लायन सिटी – चीन

बताया जाता है चीन का यह लायन शहर 1300 साल पहले पानी में समा गया था. अनुमान है कि शहर का निर्माण चीन के हान साम्राज्य के दौरान करवाया गया होगा.

पावलोपेटरी – ग्रीस

यूनान का ये शाहर 5 हजार साल पहले पानी में समा गया था. इस शहर के बारे में यह जानकारी नहीं है कि ये कब विकसित हुआ और इसका असल नाम क्या है. यही नहीं यह किस सभ्यता से सम्बन्ध रखता था, इस बारे में भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. इतिहासकार मानते हैं कि ये भूकंप का शिकार हुआ होगा.

विला इपेकुएन – अर्जेन्टीना

बीबीसी के मुताबिक 1920 के दशक में अर्जेन्टीना का ये शाहर विकसित हुआ था. लेकिन यह 1985 में लागो एपेक्यूएन झील में डूब गया. यहां आज भी शहर के अवशेष देखने की मिल जाते हैं.

पिरामिड ऑफ़ योनागुनी जिमा – जापान

ये पिरामिड रहस्य से भरे हुए हैं. जानकारों का मानना है कि ये मानव निर्मित भी हो सकते हैं या किसी प्राकृतिक घटना की वजह भी. एक रिपोर्ट के मुताबिक जापान का ये शाहर 2 हजार साल पहले पानी में डूब गया था.

पोर्ट रॉयल – जमैका

2 हजार इमारतों वाला ये शहर 17वीं सदी के दौरान पोर्ट रॉयल समुद्री लुटेरों की गतिविधियों के कारण मशहूर था. लुटेरे, खजानों से भरे जहाज़ों को यहां लूटा करते थे. पर भूकंप की वजह से ये शहर समुद्र में जलमग्न हो गया.

द्वारिका – भारत

गुजरात के कैम्बे की खाड़ी में इस प्राचीन शहर के अवशेस मिले हैं. यह भगवान कृष्ण की प्राचीन नगरी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here